Wednesday 13 March 2013

Sochta Hun

सोचता हू वक्त से मांग कुछ लम्हें उधार ,
वापिस जि  लू मस्ती के दिन वो चार ।
जहाँ जाने-अनजाने लोगों के बिच ,
कुछ बातें थी तेरी-मेरी .......
जो कभी लब  कहने से चुक गए ,
तो कभी नयनों ने रह मूक कहे ।
नटखट  सा ,वो मस्त बचपन था ,
अरे नहीं ,नहीं ,वो तो ........
अंगड़ाई लेता अल्हड़ सा यौवन था ।
जहाँ तेरे चेहरे की हंसी देख  ,
मैं भूला करता था  हर गम ।
तो कभी एक-दूजे की बातों  पर ,
मुस्काने का होता था, हर मौसम ।
जहाँ  रूठने -मानाने का ,
चक्र चलता था थम-थम ।
तो कभी खवाबो में उड़ने को,
आतूर रहता था अपना तन-मन । 

Copyrighted.com Registered & Protected 
CRAT-KQXL-LAPZ-FJSZ Creative Commons License
Meri Kavyaalay by Jay is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivs 2.5 India License.
Based on a work at http://www.bnjraj08.com/.
Permissions beyond the scope of this license may be available at https://www.facebook.com/bnjraj08.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...